नरसिंहपुर (मप्र) : भाजपा के लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रियों की अहमियत कम हुई है और पार्टी ‘वन मेैन शो’ और ‘टू मेन आर्मी’ है. सिन्हा ने कहा, ‘हमें ही नहीं, बहुत सारे लोगों को महसूस होता है कि ‘वन मेन शो’ और ‘टू मेन आर्मी’ है. ऐसा नहीं होना चाहिए, हमें सामूहिक निर्णय लेना चाहिए.’ पत्रकार वार्ता में उनकी बगल में यशवंत सिन्हा भी मौजूद थे.
शत्रुघ्न ने केंद्रीय मंत्रियों के बारे में कहा, ‘मंत्रियों की अहमियत बहुत कम हो गयी है. बहुत सारे लोग 80 प्रतिशत मंत्रियों को जानते नहीं होंगे, जानते होंगे तो मानते नहीं होंगे, मानते होंगे तो पहचानते नहीं और पहचानते हैं तो किसी काम के नहीं दिखते. ऐसा क्यों हो रहा है. एक सामूहिक निर्णय लेना चाहिए. अटलजी की सरकार में हम सबकी अपनी पहचान थी.’
शत्रुघन सिन्हा ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की खिंचाई करते हुए कहा कि राजनीति और फिल्म जगत में वह उनकी पैदाइश के बहुत पहले से हैं. शत्रुघ्न द्वारा भाजपा को तीन तलाक देने के बाबुल सुप्रियो के बयान पर पूछे गये सवाल पर शत्रुघ्न ने कहा, ‘आप सवाल कर रहे हैं तो आप उन्हें जानते होंगे. जुमा-जुमा चार दिन नहीं हुए राजनीति में आये, जो पहली बार और शायद आखरी बार सांसद बना होगा.
राजनीति और फिल्म में मैं उनकी पैदाइश से पहले से हूं. अपने से इतने वरिष्ठ को वह बता रहे हैं. अब यदि उनसे सीखना होगा मुझे, तो यह मेरा दुर्भाग्य है या सौभाग्य, मैं क्या कहूं.’ रविवार की शाम जबलपुर के डूमना विमानतल पर मीडिया ने जब उनसे बाबुल सुप्रियो के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कहा था, ‘कौन बाबुल सुप्रियो.’ मालूम हो कि राजस्थान में भाजपा द्वारा उपचुनाव में तीनों सीटें हारने पर शत्रुघ्न के बयान पर बाबुल ने बयान दिया था कि उन्हें (शत्रुघ्न) पार्टी को तीन तलाक दे देना चाहिए. प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में किसानों की मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के साथ रविवार को धरने में असंतुष्ट भाजपा नेता एवं सांसद शत्रुघन सिन्हा भी शामिल हुए. यशवंत सिन्हा ने रविवार की रात चार दिन बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया.