राजस्थान उपचुनाव में हार के बाद खतरे में वसुंधरा की कुर्सी, पार्टी नेता ने की CM पद से हटाने की मांग
नयी दिल्ली : राजस्थान उपचुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पार्टी के अंदर उनके खिलाफ बगावती सुर तेज होने लगे हैं. पार्टी के एक नेता ने मुख्यमंत्री राजे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर उन्हें पद से […]
नयी दिल्ली : राजस्थान उपचुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पार्टी के अंदर उनके खिलाफ बगावती सुर तेज होने लगे हैं. पार्टी के एक नेता ने मुख्यमंत्री राजे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर उन्हें पद से हटाने की मांग की है.
राजस्थान के कोटा से परिषद चेयरमैन अशोक चौधरी ने अमित शाह को लिखे पत्र में प्रदेश शीर्ष नेतृत्व को उपचुनाव में करारी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया. चौधरी ने अपने पत्र में लिखा, हार के कारण भाजपा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी से नाराज हैं. उन्होंने आगे लिखा, राजे और परनामी से पार्टी संगठन को नुकसान हो रहा है.