बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुले
देहरादून : गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ मंदिर के कपाट छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार तड़के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये. बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही सभी चारधामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जा चुके हैं. गत वर्ष आयी प्राकृतिक आपदा […]
देहरादून : गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ मंदिर के कपाट छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार तड़के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये. बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही सभी चारधामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जा चुके हैं. गत वर्ष आयी प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुई चार धाम यात्रा को सुगम और सुचारू ढंग से चलाने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सहित सभी प्रकार की चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं.