आठवें चरण के लिए प्रचार थमा, 64 सीटों पर वोटिंग कल
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के आठवें चरण के लिए सोमवार को प्रचार थम गया. इस चरण में राहुल गांधी की सीट अमेठी व सीमांध्र की 25 सीटों सहित 64 संसदीय क्षेत्रों के लिए सात मई को मतदान होगा. सात राज्यों में 900 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के आठवें चरण के लिए सोमवार को प्रचार थम गया. इस चरण में राहुल गांधी की सीट अमेठी व सीमांध्र की 25 सीटों सहित 64 संसदीय क्षेत्रों के लिए सात मई को मतदान होगा. सात राज्यों में 900 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जायेगा.
इस चरण में पश्चिम बंगाल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सीमांध्र, उत्तर प्रदेश और कश्मीर में वोट डाले जायेंगे. आठवें चरण के बाद 543 में से 502 लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो जायेगा. मतगणना 16 मई को होगी.
* आयोग ने जारी किये नये दिशा-निर्देश : चुनावों में गड़बड़ी के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने सोमवार को ताजा दिशा निर्देश जारी कर प्रदेश के निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि उम्मीदवारों के चुनाव एजेंटों की शिकायतों पर तत्काल जांच की जाये. आयोग ने कहा कि अधिकारियों के टेलीफोन नंबर थानों में प्रमुखता से प्रदर्शित किये जाने चाहिए ताकि शिकायत करने के लिए चुनाव एजेंट उनसे आसानी से संपर्क साध सकें.