नयी दिल्ली : आंध्रप्रदेश पुनर्गठन कानून को पूरी तरह से लागू करने, राज्य के लिए रेलवे जोन तथा कुछ अन्य मांगों को लेकर टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने मंगलवार को लोकसभा में हंगामा किया जिस वजह से सुबह 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही टीडीपी और वाईएसआर के सदस्य नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के निकट पहुंच गये. उन्होंने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं. आंध प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले सदस्यों ने ‘अपना वादा पूरा करो’ और ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाये. हंगामा कर रहे सदस्यों में टीडीपी सदस्य एन शिवप्रसाद बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे. उन्होंने चोटी बांध रखी थी और माला पहनकर करताल बजा रहे थे.
सुमित्रा महाजन ने सदस्यों को शांत कराने की कई बार कोशिश की, लेकिन वे शांत नहीं हुए. हंगामे की वजह से उन्होंने कार्यवाही 10 मिनट के लिए सुबह 11:20 बजे तक स्थगित कर दी. कार्यवाही फिर से आरंभ होने पर टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य फिर से हंगामा करने लगे और अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. हंगामे के बीच अध्यक्ष ने प्रश्नकाल को आगे बढ़ाया और प्रश्नकाल पूरा हुआ. पूरे प्रश्नकाल के दौरान ये सदस्य अध्यक्ष के आसन के निकट खड़े होकर नारेबाजी करते रहे.
लोकसभा में आज विपक्ष ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुद्दा भी उठाया. गोलीबारी में शहीद हुए 4 जवानों के मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों ने वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जवानों की शहादत पर नारेबाजी कर हंगामा किया है.