विपक्ष ने पूछा सरकार से सवाल- सर्जिकल स्ट्राइक पर श्रेय लिया, तो जवानों के शहीद होने पर चुप क्यों?
नयी दिल्ली : लागातार सीज फायर का उल्लंघन सीमा पर गोलीबारी में जवान के शहीद होने की खबर आती है. जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने का मामला अब संसद में गूज रहा है. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने एक न्यूज ऐजेंसी से बात करते हुए कहा, आतंकी […]
नयी दिल्ली : लागातार सीज फायर का उल्लंघन सीमा पर गोलीबारी में जवान के शहीद होने की खबर आती है. जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने का मामला अब संसद में गूज रहा है. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने एक न्यूज ऐजेंसी से बात करते हुए कहा, आतंकी हमारे देश में इतना नुकसान कर रहे हैं सोचिये पाकिस्तानी फौज आ जाये तो क्या होगा. यह बिल्कुल सही वक्त है जब देश को कड़े फैसले लेने चाहिए.
नरेश अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा, गृहमंत्री हमेशा कहते हैं शहादत खाली नहीं जाएगी. एक गोली के जवाब देने के लिए गोलियां नहीं गिनी जानी चाहिए. कोई हमारी तरफ आंख नहीं उठा सकता लेकिन आंख तो रोज उठ रहे हैं. कांग्रेस ने भी इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, कई भारतीयों की जान जा रही है. सीमा पर सीजफायर से लोगों की जान जा रही है. हमारी सरकार गायब है. सरकार हमेशा दुश्मनों को आंखे दिखाने की बात कहती है. कुछ अच्छा होता है तो सरकार पूरा श्रेय लेती है. बुरा होता है तो वह चुप रहती है.