अफजल गुरु और मकबूल भट की बरसी से पहले यासीन मलिक गिरफ्तार

श्रीनगर : संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के संस्थापक मकबूल भट की बरसियों से पहले मंगलवार को जेकेएलएफ के प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि यासीन मलिक को सूबे में शांति-व्यवस्था बहाल रखने के लिए एहतियातन गिरफ्तार किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2018 10:34 PM

श्रीनगर : संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के संस्थापक मकबूल भट की बरसियों से पहले मंगलवार को जेकेएलएफ के प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि यासीन मलिक को सूबे में शांति-व्यवस्था बहाल रखने के लिए एहतियातन गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः यासीन मलिक की पत्नी ने 2015 के बाद से नहीं दी है वीजा की अर्जी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के अबी गूजर इलाके में जेकेएलएफ के मुख्यालय से मलिक को हिरासत में लिया गया. अधिकारी ने बताया कि संसद पर हमले के जुर्म में दोषी अफजल गुरु और जेकेएलएफ के संस्थापक भट की बरसियों से पहले अलगाववादी नेता मलिक की गिरफ्तारी हुई है.

गुरु को नौ फरवरी, 2013 को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी गयी थी, जबकि भट को 11 फरवरी, 1984 को उसी जेल में फांसी दी गयी थी. इस बीच, जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि मलिक को न्यायिक हिरासत में यहां सेंट्रल जेल ले जाया गया है.

Next Article

Exit mobile version