24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलयालम कवि को धमकी देने के मामले में छह आरएसएस कार्यकर्ता गिरफ्तार

कोल्लम : केरल में एक प्रमुख मलयालम कवि को कथित रूप से धमकी देने के मामले में मंगलवारको राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के छह कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गये. मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने चेतावनी दी है कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जायेंगी. कवि ने कोच्चि में एक सार्वजनिक भूखंड पर ‘जातिगत दीवार’ को लेकर हिंदुत्ववादी […]

कोल्लम : केरल में एक प्रमुख मलयालम कवि को कथित रूप से धमकी देने के मामले में मंगलवारको राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के छह कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गये. मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने चेतावनी दी है कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जायेंगी.

कवि ने कोच्चि में एक सार्वजनिक भूखंड पर ‘जातिगत दीवार’ को लेकर हिंदुत्ववादी ताकतों की कथित रूप से आलोचना की थी. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात कोट्टुक्कल में तब हुई जब एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मशहूर मलयालम कवि कुरीपुझा श्रीकुमार लौट रहे थे. आरएसएस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने उन्हें कार में बैठने से रोका और कथित रूप से धमकी दी. श्रीकुमार ने अपने संबोधन में कोच्चि के समीप वदयमपाडी में जातिगत दीवार के निर्माण को लेकर उठे विवाद पर हिंदुत्व ताकतों के रुख पर उनकी आलोचना की थी.

वदयमपाडी में एक मंदिर के समीप की जमीन पर नायर सर्विस सोसायटी (एनएसएस) द्वारा बनायी गयी दीवार को लेकर पिछले दस महीने से तनाव बना हुआ है. सोसायटी का कहना है कि यह दीवार मंदिर की जमीन पर बनी हुई है, जबकि दलित संगठनों ने उनके दावे को चुनौती दी है. इस बीच, भाजपा ने कवि के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी और उन पर कोच्चि में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश का आरोप लगाया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन ने कहा कि कवि पर हमले के लिए आरएसएस या भाजपा कार्यकर्ताओं में से कोई भी जिम्मेदार नहीं है.

उधर, श्रीकुमार ने अपने ऊपर हमले को सुनियोजित करार दिया और कहा कि केरल अंधकारमय युग की ओर लौट रहा है. कोल्लम के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बी अशोकन ने बताया कि कवि की शिकायत के बाद 15 आरएसएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनमें से छह गिरफ्तार किये गये हैं. केरल विधानसभा में भी यह मुद्दा उठा और मुख्यमंत्री ने 15 आरएसएस-भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करने और उनमें से छह की गिरफ्तारी की पुष्टि की. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सघन जांच का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें