तिरूवनंतपुरम : केरल सरकार ने आज कहा कि वह पालतू कुत्तों के लिये एक व्यापक कानून लाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. हाल ही में वायंद जिले में दो पालतू कुत्तों के काटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी थी. मुख्यमंत्री पिन्नाराई विजयन ने आज प्रदेश विधानसभा को बताया, ‘‘लोगों पर हमलों के बढ़ते मामलों को देखते हुये पालतू कुत्तों के लिये एक व्यापक कानून पर विचार किया जा रहा है.
अब कुत्तों के लिए आयेगा कानून
तिरूवनंतपुरम : केरल सरकार ने आज कहा कि वह पालतू कुत्तों के लिये एक व्यापक कानून लाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. हाल ही में वायंद जिले में दो पालतू कुत्तों के काटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी थी. मुख्यमंत्री पिन्नाराई विजयन ने आज प्रदेश विधानसभा को बताया, ‘‘लोगों पर […]
” वह माकपा के सी के शशिन्धरन के उस प्रतिवेदन पर जवाब दे रहे थे जिसमें माकपा नेता ने वायंद जिले के व्यथिरी में बीते सोमवार को दो पालतू कुत्तों द्वारा काटने से एक 65 वर्षीय महिला की मौत की तरफ सदन का ध्यान आकर्षित किया था. इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मृत महिला के परिजनों को पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से ही फरार चल रहे कुत्तों के मालिक की तलाश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement