Lok Sabha में PM Modi के भाषण पर भड़का विपक्ष, जानें किसने क्या कहा…!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में लंबा भाषण दिया. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर एक-एक कर कई तीखे शब्दबाण चलाये. उन्होंने प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हर हिंदुस्तानी कांग्रेस के पाप की कीमत चुका रहा है. यही नहीं, बैंकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 4:34 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में लंबा भाषण दिया. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर एक-एक कर कई तीखे शब्दबाण चलाये.

उन्होंने प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हर हिंदुस्तानी कांग्रेस के पाप की कीमत चुका रहा है. यही नहीं, बैंकों के डूबे कर्ज के लिए भी पीएम ने कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया.

प्रधानमंत्री के इस आक्रमक भाषण पर कई जगहों से प्रतिक्रियाएं आयी हैं. आइए जानें –

राहुल गांधी, कांग्रेस
मोदी जी ने एक घंटे से ज्यादा समय तक भाषण दिया, लेकिन इस दौरान उन्होंने राफेल डील, देश में किसानों और युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोला. मुझे लगता है कि मोदी जी यह भूल रहे हैं कि फिलहाल इस देश के प्रधानमंत्री वहीं हैं. उन्हें विपक्ष को कोसने की जगह सवालों के जवाब देने चाहिए.

शशि थरूर, कांग्रेस
पीएम एक बेहतरीन वक्ता हो सकते हैं लेकिन उनका भाषण गलत प्रस्तुतीकरण और आधे-अधूरे सच पर आधारित था.

मनीषा कयांदे, शिवसेना
देश की जनता कांग्रेस से परेशान थी इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में मोदी को चुना. लेकिन वह चार साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस की ही आलोचना कर रहे हैं बल्कि भाजपा की योजनाओं के बारे में बताना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version