राहुल ने कांग्रेस में डाटा एनालिसिस डिपार्टमेंट बनाया, डाटा एक्सपर्ट प्रवीण चक्रवर्ती को दी जिम्मेवारी
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव और उससे पहले राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी में डाटा एनालिसिस डिपार्टमेंट स्थापित किया है. राहुल गांधी ने इसकी जिम्मेवारी डाटा एक्सपर्ट प्रवीण चक्रवर्ती को दी है. ऐसा कदम उठा कर कांग्रेस देश में डेटा एनालिसिस डिपार्टमेंट स्थापित […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव और उससे पहले राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी में डाटा एनालिसिस डिपार्टमेंट स्थापित किया है. राहुल गांधी ने इसकी जिम्मेवारी डाटा एक्सपर्ट प्रवीण चक्रवर्ती को दी है. ऐसा कदम उठा कर कांग्रेस देश में डेटा एनालिसिस डिपार्टमेंट स्थापित करने वाली देश की पहली पार्टी बन गयी है. पार्टी प्रवीण चक्रवर्ती और उनकी टीम द्वारा किये गये डाटा एनालिसिस के जरिये न सिर्फ नेताओं की लोकप्रियता का सीधी जानकारी हासिल करेंगे, बल्कि राहुलगांधी सहयोगियों पर अपनी निर्भरता कम करते हुए निर्णय तक सीधे भी पहुंच सकेंगे.
प्रवीण चक्रवर्ती मुंबई स्थितआइडीएफसी इंस्टीट्यूट के सीनियर फैलोहैं. प्रवीण चक्रवर्ती ने द प्रिंट न्यूज वेबसाइट से कहा है कि मेरी विशेषज्ञता डाटा एनालिसिस में है और कांग्रेस पार्टी के लिए यही काम करूंगा. उन्होंने कहा है कि डाटा एनालिसिस हमें कार्यकर्ताओं व वोटर्स को समझने में मदद करेगा ताकि जमीन पर हम असरकारी मुद्दे उठायें.
Excited to announce a “Data Analytics” dept under the leadership of Praveen Chakravarty to effectively use “Big Data”. pic.twitter.com/hvOBVZILlk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 5, 2018
चक्रवर्ती ने बीआइटीएस पिलानी व वार्टन स्कूल से पढाई की है. वे बीएनपी परिबास के एमडी रह चुके हैं और 2010 में उन्होंने इस पद से नंदन निलेकणि के साथ यूआइडीएआइ प्रोजेक्ट में काम करने के लिए इस्तीफा दे दिया.
चक्रवर्ती के द्वारा जुटाये गये तथ्यों के आधार पर राहुल गांधी आगामी महीनों में फैसले लेते दिखेंगे. और, सबसे अहम बात यह कि राहुल गांधी व प्रवीण चक्रवर्ती के बीच कोई बीच की कड़ी नहीं होगी, बल्कि चक्रवर्ती सीधे राहुल गांधी को रिपोर्ट करेंगे और हर इनपुट देंगे.