नयी दिल्ली: राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी पर रामायण वाले बयान ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है. पीएम के इस बयान के बाद रेणुका भड़क गयीं और इसे निंदनीय बता डाला. रेणुका सदन में तो इस बयान पर कुछ नहीं बोल पायीं, लेकिन जब वह सदन के बाहर निकलीं तो पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा, कि पीएम ने निजी हमला किया है, वैसे भी आप उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं. मैं इसका उत्तर देकर उतना गिरना नहीं चाहती हूं. किसी महिला के खिलाफ इस तरह का बयान निंदनीय है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी के हंसने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि ‘रामायण धारावाहिक समाप्त होने के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनायी दी है.’
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का बुधवार को प्रधानमंत्री जब जवाब दे रहे थे उसी दौरान किसी बात पर कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी जोर से हंसीं. सभापति एम वेंकैया नायडू ने रेणुका के हंसने पर उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए टोका और कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा कि रेणुका को इस तरह का व्यवहार नहीं करने के लिए कहा जाये अन्यथा वह उन पर कार्रवाई की जा सकती है.
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि रेणुकाजी को कुछ मत कहिये, क्योंकि रामायण धारावाहिक समाप्त होने के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनायी दी है. प्रधानमंत्री की इस तीखी टिप्पणी के बाद जहां सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों में हंसी की लहर दौड़ गयी.