राहुल गांधी अब मेरे भी बॉस, इसमें किसी को संदेह न हो : सोनिया गांधी
नयी दिल्ली : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी उनके भी बॉस हैं. राहुल गांधी ने बतौर महासचिव व उपाध्यक्ष लगभग नौ साल तक अपनी मां सोनिया गांधी के नेतृत्व में काम किया है. इसके बाद पिछले साल के दिसंबर में उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी उनके भी बॉस हैं. राहुल गांधी ने बतौर महासचिव व उपाध्यक्ष लगभग नौ साल तक अपनी मां सोनिया गांधी के नेतृत्व में काम किया है. इसके बाद पिछले साल के दिसंबर में उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया. सोनिया गांधी ने आज राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं व बधाई दी. उन्होंने कहा कि अब वे मेरे भी बॉस है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह का संदेह नहीं है. सोनिया गांधी ने ऐसा बयान देकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को एक संदेश दिया है कि वे राहुल के नेतृत्व में अनुशासित ढंग से काम करें और गुटबाजी से बचें. उन्होंने कांग्रेस सांसदों की बैठक में यह भी कहा कि देश को बचाना है तो भाजपा को हराना होगा.
सोनिया गांधी ने कहा कि हमने बहुत मुश्किल परिस्थितियों में गुजरात चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. राजस्थान के उप चुनाव मे भी हमने शानदार प्रदर्शन किया. यह बताता है कि बदलाव आने वाले है. उन्होंने इस बात पर भरोसा जताया कि उनकी पार्टी कर्नाटक में फिर वापसी करेगी.
सोनिया गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार के चार साल पूरे होने को हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान संस्थाओं पर योजनाबद्ध ढंग से हमले किये गये हैं. संसद, न्यायपालिका, मीडिया व सिविल सोसाइटी सभी पर हमले हुए हैं. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का उपयोग विरोधियों के लिए किया जा रहा है.