29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिपुरा विस चुनाव प्रचार में PM मोदी का माणिक सरकार पर हमला, कहा : त्रिपुरा को ”माणिक” नहीं ”हीरे” की जरुरत

अगरतला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली रैली में मुख्‍यमंत्री माणिक सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा को ‘माणिक’ की नहीं ‘हीरे’ की जरुरत है. उन्‍होंने कहा कि त्रिपुरा ने गलत माणिक पहन रखा है. कांग्रेस और वामदलों पर हमला करते […]

अगरतला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली रैली में मुख्‍यमंत्री माणिक सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा को ‘माणिक’ की नहीं ‘हीरे’ की जरुरत है. उन्‍होंने कहा कि त्रिपुरा ने गलत माणिक पहन रखा है. कांग्रेस और वामदलों पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस-वामदल लाठी के दम पर शासन करना चाहते हैं.

पीएम ने सोनामूरा की रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां 25 साल तक कम्युनिस्ट्स ने शासन किया, शासन के नाम पर उन्होंने जनता को धोखा दिया. मोदी ने ‘हीरा’ को H- हाईवे, I- आईवे, R- रोडवे, A- एयरवे के रूप में परिभाषित किया. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 18 फरवरी को वोट डाले जायेंगे, नतीजे 3 मार्च को आयेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि, देश के नागरिकों को जो मिलता है वो इस राज्‍य के लोगों को नहीं मिलता. यहां की सरकार ने आपको धोखा दिया है. उन्‍होंने कहा कि कम्युनिस्ट अपने हिसाब से लोकतंत्र का इस्तेमाल करते हैं. राज्य सरकार ने डर का माहौल बना रखा है. यहां के कर्मचारियों को भी 7वां वेतन आयोग का फायदा मिलना चाहिए. बीजेपी अगर सत्ता में आयेगी तो इसे लागू करेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा के विकास के लिए केंद्र सरकार 100 में से 80 रुपये राज्‍य सरकार को देती है. लेकिन यहां पैसे मिलने पर भी या तो खर्च नहीं होते या हिसाब नहीं दिया जाता. आज भी लाखों लोग बेघर हैं. अभाव में कई लोगों को आत्महत्या करनी पड़ी है.

अपने विशेष अंदाज में पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा को ‘टी’ (चाय) के साथ-साथ तीन और ‘टी’ की आवश्‍यकता है. ये तीन ‘टी’ हैं- ट्रेन, टूरिज्‍म और ट्रेनिंग. उन्‍होंने कहा कि हमने रेल मार्ग से दिल्ली को त्रिपुरा से जोड़ा है, अब दिल्ली दूर नहीं. 1700 करोड़ की लागत से 125 किमी रोड शुरू किये हैं. आगे 11,000 करोड़ रुपये कनेक्टिविटी में लगाये जायेंगे. अगरतला में एयरपोर्ट बनाने के लिए 450 करोड़ मंजूर किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें