नयी दिल्ली : भाजपा के एक सांसद ने गुरुवार को कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले ‘चायवाले’ का मजाक बनाया गया तो कांग्रेस 44 सीटों तक पहुंच गयी और पकौड़ावाले का मजाक उड़ाकर अगली बार वह पांच सीटों पर सिमट जायेगी.
लोकसभा में आम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के अभिषेक सिंह ने कहा कि जिस तरह चायवाले का मजाक बनाने पर कांग्रेस 2014 के आम चुनाव में 44 सीटों पर ही सिमट कर रह गयी थी ठीक उसी तरह ‘पकौड़ा बेचनेवाले मेहनतकश लोगों का मजाक बनाने के बाद वह 2019 में पांच सीटों से ज्यादा नहीं जीत पायेगी. सिंह ने कहा कि देश में गरीब आदमी अपनी मेहनत से परिवार का पेट पालता है और आगे बढ़ता है, लेकिन कुछ लोग इनका मजाक बना रहे हैं. चुनाव में इन लोगों को जवाब मिलेगा.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर कोई व्यक्ति पकौड़े की दुकान लगाता है और रोज वह 200 रुपये कमाकर घर जाता है तो आप उसे रोजगार कहेंगे या नहीं? संसद के मौजूदा सत्र में अक्सर कोई न कोई सदस्य पकौड़े का उल्लेख करता है. सत्तापक्ष और विपक्ष के कई सदस्यों ने इस मामले को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साधा है.