पाक आतंकी जट को अस्पताल से भगाने में संलिप्त चार लोगों को पुलिस ने दबोचा

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने शहर स्थित एसएमएचएस अस्पताल से लश्करे तैयबा के पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नवीद जट को भगाने में कथित संलिप्तता को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जट के भागने के मामले में शकील भट, टीका खान, राहिल काचरू और मोहम्मद शफी नाम के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 6:40 PM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने शहर स्थित एसएमएचएस अस्पताल से लश्करे तैयबा के पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नवीद जट को भगाने में कथित संलिप्तता को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जट के भागने के मामले में शकील भट, टीका खान, राहिल काचरू और मोहम्मद शफी नाम के लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि छह फरवरी को 22 वर्षीय मोहम्मद नवीद जट उर्फ अबू हंजाला के अस्पताल से भागने की घटना का मास्टरमाइंड भट था. पुलिस ने बताया कि नवीद को भगाने में भट की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने बताया कि पुलवामा निवासी खान ने जट को शहर से बाहर निकालने के लिए कथित तौर पर अपनी कार उपलब्ध करायी थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जट इस समय दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा इलाके में हो सकता है. पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी के बाद जट को भगाने में मदद उपलब्ध करानेवालों में काचरू एक अन्य सहयोगी था. श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके नारबाल निवासी शफी ने आतंकवादी के भागने में मदद करने के वास्ते उसे कवर उपलब्ध कराने के लिए खुद को मरीज के रूप में पेश किया. पुलिस ने इन सभी चार लोगों को खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलवामा में विभिन्न जगहों पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया.

हालांकि, पुलिस ने कहा कि जट को भगाने में मदद करनेवाला पांचवां व्यक्ति पुलवामा निवासी हिलाल फरार है और माना जाता है कि वह जट के साथ है. मंगलवार को जट उस समय फरार हो गया था जब यहां एसएमएचएस अस्पताल में कम से कम दो अन्य आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. इस हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गये थे. एक संबंधित घटनाक्रम में जम्मू कश्मीर के गृह विभाग ने सेंट्रल जेल के अधीक्षक हिलाल अहमद को निलंबित कर दिया है. यह बात यहां एक आधिकारिक आदेश में कही गयी. जांच पूरी होने तक वह महानिदेशक जेल कार्यालय से संबद्ध रहेंगे. इस बीच, लश्करे तैयबा के सद्दाम पोद्दार सहित अन्य आतंकवादियों के साथ जट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वितरित की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version