श्रीनिवासन चेन्नई पहुंचे
चेन्नई: विवादों से घिरे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन एक हफ्ते की भागदौड़ के बाद शुक्रवार रात यहां अपने घर पहुंचे. इस दौरान उन पर आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में पद छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है. श्रीनिवासन मुंबई से गो एयर की उड़ान से रात करीब 9:30 बजे यहां पहुंचे. हालांकि उन्होंने हवाईअड्डे […]
चेन्नई: विवादों से घिरे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन एक हफ्ते की भागदौड़ के बाद शुक्रवार रात यहां अपने घर पहुंचे. इस दौरान उन पर आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में पद छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है.
श्रीनिवासन मुंबई से गो एयर की उड़ान से रात करीब 9:30 बजे यहां पहुंचे. हालांकि उन्होंने हवाईअड्डे के बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों के हुजूम के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया.
बीसीसीआई अध्यक्ष के यहां पहुंचने से कुछ ही देर पहले बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिरके ने अपने पदों से इस्तीफा देकर उन पर भी पद छोड़ने के लिए दबाव और बढ़ा दिया है.
श्रीनिवासन तेजी से हवाईअड्डे से निकले और कार में बैठकर सीधे अपने घर की ओर रवाना हो गये.
इससे पहले उन्होंने आज दिन में क्रिकेट बोर्ड की कार्य समिति की बैठक बुलाई थी.