हनीट्रैप: सेक्स चैट के फेर में बहक कर वायुसेना अफसर ने ISI को भेजे खुफिया दस्तावेज, गिरफ्तार

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने व उसको गोपनीय दस्तावेज उपलब्ध कराने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया है. सूत्रों की मानें तो कुछ महीने पूर्व आइएसआइ के एक एजेंट ने लड़की बनकर अरुण मारवाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 8:18 AM

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने व उसको गोपनीय दस्तावेज उपलब्ध कराने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया है. सूत्रों की मानें तो कुछ महीने पूर्व आइएसआइ के एक एजेंट ने लड़की बनकर अरुण मारवाह से संपर्क साधा था, जिसके बाद दोनों में फोन पर लगातार चैटिंग होने लगी. दोनों एक दूसरे को अश्लील मैसेज भेजते थे. लड़की के रूप में पूरी तरह अपने जाल में फंसाने के बाद आइएसआइ एजेंट ने उनसे कई गोपनीय दस्तावेज की डिमांड की.

मारवाह पर आरोप है कि उन्होंने कुछ गोपनीय दस्तावेज उसे मुहैया कराया है. कुछ सप्ताह पहले एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने आंतरिक जांच के आदेश दिये. जांच में मारवाह की जासूसी में संलिप्तता पाये जाने पर एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से इस संबंध में शिकायत की. पटनायक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए स्पेशल सेल को इसकी जांच सौंपी. स्पेशल सेल ने गुरुवार सुबह मुकदमा दर्ज कर अरुण मारवाह को गिरफ्तार किया. साथ ही दोपहर बाद पटियाला हाउस कोर्ट स्थित मुख्य महानगर दंडाधिकारी दीपक सहरावत की अदालत में पेश कर उन्हें पांच दिन की रिमांड पर लिया.

स्पेशल सेल ने आरोपी मारवाह का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. स्पेशल सेल की टीम यह जानकारी जुटाने में लगी है कि मारवाह से लड़की बनकर मुलाकात करने वाला आइएसआइ एजेंट कौन है और उन्होंने कौन-कौन से गोपनीय दस्तावेज उसे उपलब्ध कराये हैं. बताया जा रहा है कि अधिकारी वायुसेना मुख्यालय में तैनात था.

Next Article

Exit mobile version