राफेल और रेणुका से निपटने के लिए भाजपा ने बनायी रणनीति, बैठक में पीएम मोदी भी पहुंचे

नयी दिल्ली : बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम दिन शुक्रवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान राफेल डील पर कांग्रेस के आरोपों से निपटने की रणनीति बनायी गयी. दिल्ली में बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति की शैली लोकतांत्रिक नहीं है, जिस वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 11:50 AM

नयी दिल्ली : बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम दिन शुक्रवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान राफेल डील पर कांग्रेस के आरोपों से निपटने की रणनीति बनायी गयी. दिल्ली में बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति की शैली लोकतांत्रिक नहीं है, जिस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान ऐसी अड़चनें पैदा की गयीं. पार्टी की संसदीय दल की बैठक की समाप्ति के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.

कुमार ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक में कहा कि राफेल डील के मुख्‍य बिंदु के बारे में जानकारी दी जा चुकी है और आगे भी इसके संबंध में हम बताएंगे, लेकिन हर एक चीज को लेकर चर्चा करना देशहित में कितना उचित होगा? यहां चर्चा कर दें कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित सभी बड़े नेता आज की इस बैठक में शामिल हुए. आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना होने वाले हैं. इससे पहले हुई इस अहम बैठक में उन्होंने भी शिरकत की.

भाजपा संसदीय दल की यह बैठक ऐसे वक्त हुई है जब संसद में बजट सत्र के दौरान सरकार को विपक्ष का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है. राफेल डील ही नहीं , रेणुका चौधरी की हंसी पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर भी कांग्रेस हमलावर है. इस खबर के इतर, राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज इस मसले पर लोकसभा में बोलने के लिए स्पीकर सुमित्रा महाजन को लिखित नोटिस दिया है. वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के विवादित फेसबुक पोस्ट पर उनके खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा है.

Next Article

Exit mobile version