13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख बाइक लेकर क्या हरियाणा की सड़क पर अब निकल सकेंगे अमित शाह ?

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की हरियाणा के जींद में 15 फरवरी को प्रस्तावित बाइक रैली पर लगातार ग्रहण लगता नजर आ रहा है. पहले ही इस रैली को रोकनेका जाटों ने ऐलान किया है, अब इसी रैली के खिलाफ राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में एक अर्जी डाली गयी है. रैली […]

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की हरियाणा के जींद में 15 फरवरी को प्रस्तावित बाइक रैली पर लगातार ग्रहण लगता नजर आ रहा है. पहले ही इस रैली को रोकनेका जाटों ने ऐलान किया है, अब इसी रैली के खिलाफ राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में एक अर्जी डाली गयी है.

रैली में मोटरसाइकिलों की संख्या कम किये जाने की मांग करने वाली याचिका पर एनजीटी ने केंद्र और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिका पर केंद्र और हरियाणा सरकार से 13 फरवरी तक जवाब मांगा है. याचिका में रैली में संभवत: भाग लेने वाली एक लाख मोटरसाइकिलों की जांच करने की अपील की गयी है.

एनजीटी में दाखिल याचिका में कहा गया है कि अमित शाह की रैली प्रदूषण के लिए खतरा हो सकती है, क्योंकि इसमें करीब 1 लाख से अधिक बाइक शामिल होंगी. यहां चर्चा कर दें कि प्रस्तावित बाइक रैली का रास्ता रोकने का ऐलान अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने भी किया है. समिति की तरफ से जींद में 750 ट्रैक्टरों का अभी तक रजिस्ट्रेशन हो चुका है. वहीं, अन्य जिलों में समिति रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है.

आपको बता दें कि जाट आरक्षण आंदोलन में मारे गये लोगों की याद में 18 फरवरी को प्रदेश में बलिदान दिवस मनाया जा रहा है. जिस कारण15 फरवरी को जींद के 7 मुख्य रास्तों पर बच्चे और महिलाओं के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जाट पहुंचेंगे. जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष ने कहा कि रैली के दौरान अमित शाह को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें