अरुणाचल का वह गांव, जहां के लोग रातों – रात करोड़पति बन गया
ईटानगर : धनकुबेर शख्स के गरीब बनने की कहानी तो सुनी ही होगी. लेकिन अरुणाचल प्रदेश के एक शांत सा गांव में किस्मत ने कुछ ऐसी पलटी मारी कि उस गांव में रहने वाले सभी लोग रातोंरात करोड़पति हो गये. दरअसल, अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के बोमजा गांव के 31 परिवार को 40.80 करोड़ […]
ईटानगर : धनकुबेर शख्स के गरीब बनने की कहानी तो सुनी ही होगी. लेकिन अरुणाचल प्रदेश के एक शांत सा गांव में किस्मत ने कुछ ऐसी पलटी मारी कि उस गांव में रहने वाले सभी लोग रातोंरात करोड़पति हो गये. दरअसल, अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के बोमजा गांव के 31 परिवार को 40.80 करोड़ रुपये का चेक मिला. गांव के 31 परिवार पिछले पांच साल से मुआवजे की राशि का इंतजार कर रहे थे.
चीन के बार्डर से सटा है यह गांव
अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले का बोमजा गांव एशिया के सबसे रईस गांवों में शामिल हो गया है. दरअसल, आर्मी बोमजा गांव में तवांग गैरसन की एक और यूनिट स्थापित करना चाहती है जिसके लिए रक्षा मंत्रालय ने जमीन के बदले हर परिवार को एक-एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा का मुआवजा दिया है.
चीन बॉर्डर से सटे तवांग जिले में सेना ने पांच साल पहले गांव के किसानों से 200 एकड़ जमीन ली थी ताकि वहां पर सेना की एक यूनिट की व्यवस्था की जा सके जमीन खरीदने के पांच साल बाद रक्षा मंत्रालय ने राहत की रकम राज्य सरकार को जारी की. गुरुवार को राहत के चेक पाते हुए किसान परिवारों के चेहरे पर खुशी लौट आयी.
आर्मी ने तवांग गैरिसन की यूनिट स्थापित करने के लिए बूम्जा गांव में जमीन का अधिग्रहण किया है. राज्य के सीएम पेमा खांडू ने बीते सोमवार को जमीन के बदले बूम्जा गांव के परिवारों को मुआवजा राशि वितरित की. उन्होंने कहा कि सेना के द्वारा अधिग्रहण की गई अन्य जमीनों का मुअवाजा देने की प्रक्रिया जारी है और केंद्र सरकार इनमें भी ऐसा ही मुआवजा देने के लिए काम कर रही है. उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी को भी विकास के लिए श्रेय दिया.