Advertisement
लड़किया भी बीयर पीने लगी हैं, सहन शक्ति की सीमा टूट रही है : मनोहर पर्रिकर
पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर चिंता में है उनकी फिक्रमंद होने का कारण है लड़कियों का शराब पीना. पर्रिकर राज्य के विधानमंडल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी इस चिंता को सार्वजनिक रूप से जाहिर किया. उन्होंने कहा, सहन शक्ति की सीमा टूट रही है, मुझे् डर लगने लगा है कि अब लड़कियां […]
पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर चिंता में है उनकी फिक्रमंद होने का कारण है लड़कियों का शराब पीना. पर्रिकर राज्य के विधानमंडल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी इस चिंता को सार्वजनिक रूप से जाहिर किया. उन्होंने कहा, सहन शक्ति की सीमा टूट रही है, मुझे् डर लगने लगा है कि अब लड़कियां भी खराब पीने लगी हैं कई लड़कियों ने बीयर पीना शुरू कर दिया है.
राज्य विधानमंडल विभाग द्वारा आयोजित राज्य युवा संसद को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने यह जिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, मैं सभी लोगों की बात नहीं कर रहा, यहां बैठे लोगों की भी बात नहीं कर रहा. जब मैं आईआईटी में था, तो वहां एक ग्रुप था जो गांजे का नशा करता था. यह आज की परिघटना नहीं है. कुछ छात्रों पर पोर्नोग्राफी (अश्लील फिल्म) का जुनून सवार था.’
उन्होंने कहा, हमारे राज्य में नशा का व्यापार करने वालों को पकड़ने की कोशिश जारी है. यह जबतक पूरी तरह खत्म नहीं होता तबतक कार्रवाई जारी रहेगी. पर्रिकर ने यह भी माना कि मुझे विश्वास नहीं है कि यह पूरी तरह खत्म होगा. विश्वास है कि कॉलेज में नशीले पदार्थों का प्रसार ज्यादा नहीं है.’ अबतक 170 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अगर नशा कम मात्रा में पाया जाता है आरोपियों को जल्द जमानत मिल जाती है. युवा कठिन मेहनत से बचना चाहते हैं इसलिए चौथे स्तर की नौकरी में लबी कतार होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement