नेकां विधायक ने JK Assembly में लगाया ”पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा, पार्टी ने बनायी दूरी

जम्मू : जम्मू कश्मीर विधानसभा में शनिवार को सुंजवान में एक सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले को लेकर भाजपा सदस्यों द्वारा पाकिस्तान की निंदा किये जाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के एक वरिष्ठ विधायक ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ समर्थक नारे लगाये. नेकां ने अपने विधायक मोहम्मद अकबर लोन द्वारा नारे लगाने जाने से खुद को अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 4:43 PM

जम्मू : जम्मू कश्मीर विधानसभा में शनिवार को सुंजवान में एक सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले को लेकर भाजपा सदस्यों द्वारा पाकिस्तान की निंदा किये जाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के एक वरिष्ठ विधायक ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ समर्थक नारे लगाये. नेकां ने अपने विधायक मोहम्मद अकबर लोन द्वारा नारे लगाने जाने से खुद को अलग कर लिया.

जैसे ही यहां सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विधायकों ने पार्टी के रुख से इतर आतंकवादी हमले की निंदा की और सरकार की ओर से एक बयान की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष कविंदर गुप्ता ने कुछ टिप्पणियां की जिसके बाद भाजपा सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार ढंग से नारेबाजी की. नेकां विधायक जावेद राणा, अली मोहम्मद सागर, अकबर लोन, अब्दुल माजिद लार्मी और अन्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गये और उन्होंने गुप्ता से माफी की मांग की. इस बीच, भाजपा ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी तेज कर दी और इसके जवाब में गुस्साये लोन अपनी सीट पर खड़े हो गये और वे पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने लगे. सदन में हंगामे के कारण अध्यक्ष कविंदर गुप्ता ने सुबह 10:15 बजे कार्यवाही स्थगित कर दी.

संवाददाताओं से बातचीत में लोन ने कहा कि उन्होंने भाजपा को जवाब देने के लिए पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाये. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने ऐसा दिखाया कि वह मुस्लिमों से नफरत करती है. उन्होंने कहा, ‘अध्यक्ष कविंदर गुप्ता का बयान दिखाता है कि उनके दिमाग में क्या है.’ बाद में अध्यक्ष ने अपनी टिप्पणियां सदन की कार्यवाही से निकाल दी. नेकां ने नारेबाजी की निंदा करते हुए इन्हें अस्वीकार्य बताया. पार्टी प्रवक्ता जुनैद अजीम मट्टू ने ट्वीट कर कहा, ‘अभी नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला साहब से बात की. डॉ साहब और पूरी पार्टी इस रुख पर एकमत है कि सोनवारी से नेकां विधायक अकबर लोन ने पार्टी के रुख से अलग बात की और विधानसभा में उनकी नारेबाजी पार्टी के लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य है.’

मट्टू ने कहा कि नेकां प्रमुख ने कहा कि लोन को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह ऐसी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं जिसने दो राष्ट्र की थ्योरी को नकार दिया था. उन्होंने कहा, ‘पार्टी उनकी टिप्पणी से खुद को अलग करती है और उसकी निंदा करती है.’ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी एक ट्वीट कर कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष के विचारों का समर्थन करते हैं और पार्टी इस मुद्दे पर और अधिक कुछ नहीं कहेगी. उमर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘हमें सुंजवान सैन्य शिविर में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रमों पर ध्यान लगाना चाहिए और गलत नारेबाजी से ध्यान नहीं भटकाना चाहिए.’

Next Article

Exit mobile version