बेल्लारी में बोले राहुल, मोदी जी पर नहीं, हमपर करें भरोसा
बेल्लारी (कर्नाटक) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज से अपने चार दिवसीय कर्नाटक दौरे की शुरुआत की. उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार झूठे वादे करती है और झूठे सपने दिखाती है. राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, अगर आप उनपर भरोसा करेंगे […]
बेल्लारी (कर्नाटक) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज से अपने चार दिवसीय कर्नाटक दौरे की शुरुआत की. उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार झूठे वादे करती है और झूठे सपने दिखाती है.
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, अगर आप उनपर भरोसा करेंगे तो आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. जबकि हमारी पार्टी ऐसी है, जिसपर आप भरोसा कर सकते हैं, क्योंकि हमारी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है.
राहुल गांधी के इस कर्नाटक दौरे को उनके चुनावी अभियान का शंखनाद माना जा रहा है. संसद में प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये भाषण पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे डेढ़ घंटे बोले लेकिन उस भाषण में ना तो गरीबी मिटाने और ना ही बेरोजगारी दूर करने से जुड़ा कुछ था. वे तो बस पुरानी सरकारों को कोसते ही रह गये.
अभी कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और राहुल यह नहीं चाहते हैं कि यह प्रदेश उनके हाथों से फिसल जाये, इसलिए वे इस राज्य को बचाने के लिए पूरी मशक्कत कर रहे हैं.