सैन्य शिविर पर आतंकी हमला, बोले गृह मंत्री-किसी भारतीय का सिर शर्म से झुकने नहीं देंगे

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि सेना और अन्य सुरक्षा बल प्रभावी तरीके से अपना काम कर रहे हैं और किसी भी भारतीय का सिर कभी भी शर्म से झुकने नहीं देंगे. सिंह ने कहा कि जम्मू में सैन्य शिविर पर हुए हमले पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 6:18 PM

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि सेना और अन्य सुरक्षा बल प्रभावी तरीके से अपना काम कर रहे हैं और किसी भी भारतीय का सिर कभी भी शर्म से झुकने नहीं देंगे. सिंह ने कहा कि जम्मू में सैन्य शिविर पर हुए हमले पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, क्योंकि अभियान अब भी चल रहा है.

सिंह ने एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि अभियान अभी चल रहा है. मैं समझता हूं कि जबतक अभियान खत्म नहीं हो जाता है तब तक मेरी तरफ से इस संबंध में टिप्पणी करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा, ‘आश्वस्त रहिये, हमारी सेना और सुरक्षा बल प्रभावी तरीके से अपना काम कर रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वे कभी भी किसी भी भारतीय का सिर शर्म से झुकने नहीं देंगे.’ जम्मू में सुंजान सैन्य शिविर पर शनिवार तड़के आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इसमें दो जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जीसीओ) की मौत हो गयी, जबकि एक कर्नल रैंक के अधिकारी तथा एक सैन्य कर्मी की बेटी समेत चार लोग जख्मी हो गये.

घटना में हताहत हुए लोगों के बाबत पूछने पर उन्होंने कहा कि यह दुखद समाचार है. सिंह ने इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख से बातचीत की थी और स्थिति का जायजा लिया था. गृह मंत्री के कार्यालय से किये गये ट्वीट के अनुसार, फोन पर हुई बातचीत में गृह मंत्री ने जम्मू में सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के संबंध में पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य से विस्तृत जानकारी मांगी है. ट्वीट में बताया गया है, ‘पुलिस महानिदेशक ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया. केन्द्रीय गृह मंत्रालय हालात पर करीब से नजर रखे हुए है.’

Next Article

Exit mobile version