हंसने पर नहीं है कोई GST : रेणुका चौधरी

पणजी : संसद में अपने ऊपर हुए ‘रामायण’ कटाक्ष को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि हंसने पर कोई जीएसटी नहीं लगा है और उन्हें हंसने के लिए किसी की अनुमति की जरुरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ मोदी की टिप्पणी महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2018 7:57 PM

पणजी : संसद में अपने ऊपर हुए ‘रामायण’ कटाक्ष को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि हंसने पर कोई जीएसटी नहीं लगा है और उन्हें हंसने के लिए किसी की अनुमति की जरुरत नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ मोदी की टिप्पणी महिलाओं के प्रति उनकी मानसिकता दर्शाती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी हंसी पर मोदी की टिप्पणी के बाद उन्हें देशभर से महिलाओं से अपार समर्थन मिला. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं पांच बार की सांसद हूं और प्रधानमंत्री मुझे नकारात्मक पात्र के समानांतर बताते हैं.

इसे भी पढ़ें…

रेणुका चौधरी के विवादित बोल- रेप तो चलते हैं, सीएम जेबकतरा से लेकर संसद में ‘हाहाहा’ तक

लेकिन वह भूल जाते हैं कि महिलाएं बदल गयी हैं और उन्हें मालूम है कि अपने लिए कैसे बोलें. यह महिलाओं के प्रति उनकी मानसिकता दर्शाता है. उन्होंने कहा, यदि आप सही हैं तो यह सर्वत्र झलकता है. अब यही हो रहा है…कैसे और कब का कोई नियम नहीं है.
इसे भी पढ़ें…
आप हंसे…. और हंसी पर कोई जीएसटी नहीं है. पांच बार सासंद बनने क बाद हंसने के लिए मुझे किसी की इजाजत की जरुरत नहीं है. रेणुका ने कहा, मेरे पिता ने मुझे लड़का या लड़की के रुप नहीं बल्कि इस देश के नागरिक के रुप में मेरी परवरिश की.
इसे भी पढ़ें…

Next Article

Exit mobile version