सीआरपीएफ और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, संतरी की फायरिंग के बाद भागे थे आतंकी
श्रीनगर : श्रीनगर के करण नगर में CRPF कैंप के पास गोलीबारी की आवाज सुनाई दी है. कैंप के पास सुबह कुछ आतंकी देखे गये थे. जानकारी के अनुसार दो आतंकी करन नगर में नजर आये जो संतरी की फायरिंग के बाद वहां से भाग खड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी […]
श्रीनगर : श्रीनगर के करण नगर में CRPF कैंप के पास गोलीबारी की आवाज सुनाई दी है. कैंप के पास सुबह कुछ आतंकी देखे गये थे. जानकारी के अनुसार दो आतंकी करन नगर में नजर आये जो संतरी की फायरिंग के बाद वहां से भाग खड़े हुए थे.
बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी बैग और एके-47 के साथ सीआरपीएफ कैंप की तरफ जा रहे थे. आतंकियों को कैंप की ओर आता देख गेट में मौजूद संतरी ने उनपर गोली चलायी जिसके बाद दोनों फरार हो गये जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गयी.
यहां चर्चा कर दें कि जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप में शनिवार तड़के हुए हमले में शामिल जैश के चारों आतंकियों को सेना ने मार गिराया. यह ऑपरेशन करीब 30 घंटे तक चला. इसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गये. हमले में एक आम नागरिक को भी मौत हो गयी.
#UDPATE Encounter underway at CRPF camp in Srinagar's Karan Nagar. 23 Bn CRPF engaged in firing. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 12, 2018