18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार के साइड इफेक्ट! वसुंधरा सरकार ने किसानों का किया 50 हजार तक कर्ज माफ

जयपुर : राजस्थान के किसानों को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खुशखबरी दी है. ”जी हां” सूबे की मुख्‍यमंत्री ने सोमवार को अपने बजट भाषण में किसानों को 50 हजार रुपये तक के कर्ज माफी की घोषणा की है. इस घोषणा से सरकार पर 8000 करोड़ का वित्तीय भार पड़ेगा. साथ ही बजट में […]

जयपुर : राजस्थान के किसानों को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खुशखबरी दी है. ”जी हां” सूबे की मुख्‍यमंत्री ने सोमवार को अपने बजट भाषण में किसानों को 50 हजार रुपये तक के कर्ज माफी की घोषणा की है. इस घोषणा से सरकार पर 8000 करोड़ का वित्तीय भार पड़ेगा. साथ ही बजट में लघु और सीमांत कृषकों के शास्ती और ब्याज माफ की घोषणा की है.

यहां चर्चा कर दें कि कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी ने बजट से ठीक पहले किसानों के हितार्थ नयी घोषणाओं की ओर इशारा किया था. चुनाव में जाने से पहले भाजपा सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट है और इस बजट से कृषि क्षेत्र की भी बड़ी अपेक्षाएं जुड़ी थी.

बजट में 62 फीसदी की बढोतरी

राजस्थान में कृषि बजट में 62 फीसदी की बढोतरी हुई है. पिछले चार साल में भाजपा सरकार द्वारा कृषि के लिए 9 हजार 551 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है. इसके बाद भी सूबे में किसानों की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं हैं. अब जबकि राज्य सरकार अपने इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने जा रही थी तो कृषि क्षेत्र की भी इससे ढेरों अपेक्षाएं जुड़ीं थीं.

क्या कहते हैं जानकार

पिछले महीने राजस्थान में हुए उपचुनावों में मिली हार के बाद सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आने लगी थी जिससे उनपर दबाव बन गया था. जानकारों की मानें तो बजट में किसानों को राहत देने का फैसला इसलिए वसुंधरा सरकार ने किया है ताकि वह आने वाले विधानसभा में किसानों का वोट बटोर सके. यदि आपको याद हो तो राजस्थान के अलवर और अजमेर लोकसभा सीट के साथ ही मांडलगढ़ विधानसभा पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को हरा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें