ओवैसी ने मौलाना नदवी से पूछा- आप हैं कौन मोदी के इशारों पर नाचने वाले?
हैदराबाद : अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अॅाल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना सलमान हुसैन नदवी के सामाजिक बहिष्कार की अपील की है. उन्होंने नदवी पर निशाना साधते हुए कहा-आप कौन हैं, मोदी के इशारे पर नाचने वाले? 2001 में आप सिर्फ शरिया के आधार पर फतवा जारी […]
हैदराबाद : अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अॅाल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना सलमान हुसैन नदवी के सामाजिक बहिष्कार की अपील की है. उन्होंने नदवी पर निशाना साधते हुए कहा-आप कौन हैं, मोदी के इशारे पर नाचने वाले? 2001 में आप सिर्फ शरिया के आधार पर फतवा जारी करते थे और कहते थे बाबरी मस्जिद मामले में कोई समझौता नहीं हो सकता, तो फिर अब क्या हो गया है?
मुस्लिम विद्वान मौलाना नदवी ने श्री श्री रविशंकर से मिलने के बाद कहा था कि राम जन्मभूमि के लिए जमीन छोड़ दी जानी चाहिए. जिसके बाद विवाद उत्पन्न हो गया है और बोर्ड ने नदवी को निशाने पर ले लिया है और विश्वासघात का आरोप लगाकर उन्हें बोर्ड से बर्खास्त कर दिया.
इसके बाद ही ओवैसी का यह बयान समाने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान बाबरी मस्जिद की जमीन को छोड़ देंगे तो दक्षिणपंथी दूसरे मस्जिदों को टारगेट करेंगे.
ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार को फटकारा और कहा कि वे मुसलमानों के मामले में अनावश्यक हस्तेक्षप कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद जमीन मामले में समझौता नहीं करेगा और सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर लड़ाई लड़ेगा.