सुंजवान आर्मी कैंप और कर्ण नगर हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा ने ली
नयी दिल्ली : आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने सुंजवान आर्मी कैंप और कर्ण नगर आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. अब से कुछ देर पहले आयी खबर में संगठन ने यह दावा किया है कि इन दोनों हमले में उसका हाथ है. गौरतलब है कि शनिवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर लाइट इंफैंट्री की […]
नयी दिल्ली : आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने सुंजवान आर्मी कैंप और कर्ण नगर आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. अब से कुछ देर पहले आयी खबर में संगठन ने यह दावा किया है कि इन दोनों हमले में उसका हाथ है.
Lashkar-e-Taiba claims responsibility of #SunjwanArmyCamp and Karan Nagar terror attacks #JammuAndKashmir pic.twitter.com/7RU0LgCNMx
— ANI (@ANI) February 12, 2018
गौरतलब है कि शनिवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर लाइट इंफैंट्री की 36 ब्रिगेड के शिविर पर हमला कर दिया था. इस हमले में पांच जवान शहीद हुए थे, वहीं चार आतंकियों को भी मार गिराया गया था. वहीं आज सुबह श्रीनगर के कर्ण नगर इलाके में सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने के इरादे से आये आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई.
आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. कर्ण नगर इलाके में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर आज सुबह आतंकवादी हमले का प्रयास विफल किये जाने के बाद से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.