उमा भारती अब नहीं लड़ेंगी चुनाव, कहा : पार्टी के लिए करती रहूंगी काम, अब शरीर नहीं देता साथ
झांसी : केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी से झांसी की सांसद उमा भारती ने अब चुनाव न लड़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अपनी सेहत और उम्र का हवाला देते हुए आने वाले समय में चुनाव नहीं लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब मैं […]
झांसी : केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी से झांसी की सांसद उमा भारती ने अब चुनाव न लड़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अपनी सेहत और उम्र का हवाला देते हुए आने वाले समय में चुनाव नहीं लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन पार्टी के कार्यकर्त्ता के तौर पर पार्टी हित में काम करती रहूंगी.
उमा भारती भाजपा की एक मुखर नेता के तौर पर जानी जाती हैं. उमा भारती ने कहा कि वह दो बार सांसद रही हैं और पार्टी के लिए काफी काम किया है. इतनी भगदौड़ के कारण इतनी कम उम्र में उनका शरीर जवाब देने लगा है. कमर और घुटनों में दर्द के कारण चलने-फिरने में परेशानी होती है.
उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में केवल प्रचारक की भूमिका में रहेंगी. उन्होंने कहा कि ना ही अब मुझे कहीं का सीएम बनना है और मैं ऐसी किसी दौड़ में शामिल भी नहीं हूं. आपको बता दें कि उमा भारती का जन्म 3 मई, 1959 को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में हुआ.
साध्वी ऋतम्भरा के साथ उमा भारती ने राम जन्मभूमि आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभायी. वाजपेयी सरकार में उमा भारती मानव संसाधन विकास, पर्यटन और खेल मंत्री जैसे अहम पदों पर रहीं. वे मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री के पद पर भी रहीं हैं.