रेलवे स्टेशनों के शौचालय होंगे सस्ते, कुछ स्टेशनों पर सुविधा मुफ्त…!

नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड के एक नये प्रस्ताव के अनुसार कई रेलवे स्टेशनों पर सशुल्क शौचालय का इस्तेमाल करना जल्द ही सस्ता और यहां तक कि छोटे स्टेशनों पर यह मुफ्त हो सकता है. वर्तमान समय में सशुल्क शौचालय नीति ऐसे शौचालयों का निर्माण करने वाले ठेकेदारों को उसके इस्तेमाल की दर तय करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 5:29 PM

नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड के एक नये प्रस्ताव के अनुसार कई रेलवे स्टेशनों पर सशुल्क शौचालय का इस्तेमाल करना जल्द ही सस्ता और यहां तक कि छोटे स्टेशनों पर यह मुफ्त हो सकता है. वर्तमान समय में सशुल्क शौचालय नीति ऐसे शौचालयों का निर्माण करने वाले ठेकेदारों को उसके इस्तेमाल की दर तय करने की इजाजत देती है, हालांकि यह बाजार कीमत पर होती है.

नयी नीति के अनुसार मंडल रेल प्रबंधकों को इसका अधिकार दिया गया है कि वे यह निर्णय करें कि वे इन शौचालयों को जनता के इस्तेमाल के लिए सशुल्क रखना चाहते हैं या मुफ्त रखना चाहते हैं. गत दो फरवरी को बोर्ड की बैठक के बाद रेलवे बोर्ड का सात फरवरी की तिथि वाला एक पत्र सभी जोनल रेलवे को भेजा गया है.

ये भी पढ़ें… ट्रेन छूट जाए तो क्या करें, खाने के ज्यादा पैसे वसूलें जाए तो क्या करें, पढ़ें रेलवे के जरूरी नियम

इसमें कहा गया है, ‘सभी डीआरएम को इसका अधिकार दिया गया है कि वे स्थान विशिष्ट मूल्यांकन करें और इसका निर्णय करें कि सशुल्क शौचालय को एक कमाई वाले ठेके के तौर पर लिया जाये या एक सेवा वाले ठेके के तौर पर.’ सेवा ठेके में शौचालय मुफ्त होगा या इस्तेमालकर्ता से नाम मात्र का शुल्क लिया जायेगा.

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सशुल्क शौचालय नीति की समीक्षा की जरूरत तब महसूस हुई जब यह रिपोर्ट आयी कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण नहीं हो रहा है और छोटे ग्रामीण रेलवे स्टेशनों पर लोग इन शौचालयों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version