फारूक अब्दुल्ला के बदले सुर, कहा-कश्मीर तो दूर, आतंकवाद से तबाह हो जायेगा पाकिस्तान

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित कर कश्मीर हासिल नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को अपने अगले कदम पर भी विचार करना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान राज्य में आतंकवाद नहीं रोकेगा. नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वे (पाकिस्तान) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 10:40 PM

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित कर कश्मीर हासिल नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को अपने अगले कदम पर भी विचार करना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान राज्य में आतंकवाद नहीं रोकेगा.

नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वे (पाकिस्तान) यहां आतंकवाद का प्रायोजन कर एवं उसका इस्तेमाल कर जम्मू-कश्मीर हासिल नहीं कर सकते.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को समझना चाहिए कि इससे कुछ नहीं मिलेगा, बल्कि दोनों तरफ मौतें और तबाही होंगी. अब्दुल्ला ने कहा, ‘उन्हें (पाकिस्तान) इस पर (आतंकवाद के प्रायोजन) पुनर्विचार करना चाहिए. वे आतंकवाद प्रायोजित कर जम्मू-कश्मीर हासिल नहीं कर सकते. फैसला 1947 में लिया गया था और उसे बदला नहीं जा सकता.’ उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान तकदीर बदलने के लिए आतंकवादी भेजता रहेगा तो ऐसा नहीं हो सकता.

अब्दुल्ला ने कहा, ‘उन्हें चीजों के हल एवं दोनों देशों की समृद्धि की तरफ बढ़नेवाला रास्ता अपनाना चाहिए. अगर यहां (कश्मीर) आतंकवाद बढ़ेगा तो दोनों देश प्रभावित होंगे, लेकिन वे (पाकिस्तान) तबाह हो जायेगा और वहां कुछ नहीं बचेगा.’ उन्होंने कहा, ‘ये हमले होते रहेंगे. ये नहीं रुकेंगे. वे इसे नहीं रोकेंगे. अगर वे इसे सच में रोकना चाहते तो यहां हमले के लिए आतंकवादियों को भेजना जारी नहीं रखते.’

Next Article

Exit mobile version