मुजफ्फरनगर दंगा:सामूहिक बलात्कार के 11 आरोपियों की संपत्ति कुर्क

मुजफ्फरनगर : जिले के फुगना गांव में सामूहिक बलात्कार के पांच मामलों के 11 फरार आरोपियों की संपत्ति को पुलिस ने अदालत के हस्तक्षेप के बाद कुर्क किया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आलोक प्रियदर्शी ने आज संवाददाताओं से कहा कि बाकि बचे नौ फरार आरोपियों की संपत्ति को भी जल्द ही जब्त किया जाएगा. विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 4:05 PM

मुजफ्फरनगर : जिले के फुगना गांव में सामूहिक बलात्कार के पांच मामलों के 11 फरार आरोपियों की संपत्ति को पुलिस ने अदालत के हस्तक्षेप के बाद कुर्क किया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आलोक प्रियदर्शी ने आज संवाददाताओं से कहा कि बाकि बचे नौ फरार आरोपियों की संपत्ति को भी जल्द ही जब्त किया जाएगा. विशेष जांच दल ने सामूहिक बलात्कार के पांच मामलों में कुल 22 लोगों की संलिप्तता पाई थी. इनमें से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि 20 अब भी फरार है. स्थानीय अदालत ने निर्देश दिया था कि सामूहिक बलात्कार के विभिन्न मामलों में फरार 20 आरोपियों की संपत्ति को कुर्क कर लिया जाए.

आलोक ने बताया कि पुलिस को सामूहिक बलात्कार के आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के समय गांव वालों के विरोध का भी सामना करना पडा। हाल ही में जब पुलिस का एक दल उनकी संपत्ति जब्त करने गया था तो गांव वालों ने उन पर पथराव किया. उन्होंने कहा कि 2 मई को पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें चार महिलाएं शामिल हैं. पिछले साल मुजफ्फरनगर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके में हुए दंगों में 60 लोगों की जाने गईं और हजारों लोगों को अपना घर छोडना पडा.

Next Article

Exit mobile version