टॉफी का लालच देकर चार वर्षीय बालिका से दुष्कर्म
सतना (मप्र) : जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के पिण्डरा गांव में कल अपने पडोस में रहने वाली चार वर्षीय एक बालिका से एक युवक ने बलात्कार किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मझगवां पुलिस थाना प्रभारी गोपाल नेगवाल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय यह घटना हुई, […]
सतना (मप्र) : जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के पिण्डरा गांव में कल अपने पडोस में रहने वाली चार वर्षीय एक बालिका से एक युवक ने बलात्कार किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मझगवां पुलिस थाना प्रभारी गोपाल नेगवाल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त बालिका का पिता राशन दुकान गया हुआ था और मां भी किसी काम से घर से बाहर थी. तभी अंकित द्विवेदी (22) चार वर्षीय बालिका को अकेला पाकर उसके घर घुस गया और टॉफी दिलाने के बहाने उसे अपने घर ले आया.
उन्होने बताया कि अपने घर में उसने इस बालिका के साथ बाथरुम में बलात्कार किया. आरोपी जब बालिका को अपने घर ले गया, तब पडोस की ही एक अन्य लडकी ने उसे देख लिया और पीडित बालिका के माता-पिता को इसकी खबर दी.
नेगवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है और पीडित बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.