ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग मार्च में 1.4 करोड पार
नयी दिल्ली : ऑनलाइन रेल टिकटों की बुकिंग 2014 में तीन-गुनी बढकर 1.40 करोड इकाई हो गई जिससे स्पष्ट है कि लोग यात्र की योजना के लिए डिजिटल माध्यमों को अपना रहे हैं. इंटरनेट एंड मोबाइल ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और आईएमआरबी ने अपनी मासिक रपट में कहा ‘‘रेल टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग मार्च 2014 […]
नयी दिल्ली : ऑनलाइन रेल टिकटों की बुकिंग 2014 में तीन-गुनी बढकर 1.40 करोड इकाई हो गई जिससे स्पष्ट है कि लोग यात्र की योजना के लिए डिजिटल माध्यमों को अपना रहे हैं.
इंटरनेट एंड मोबाइल ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और आईएमआरबी ने अपनी मासिक रपट में कहा ‘‘रेल टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग मार्च 2014 में 286 प्रतिशत बढकर 1.4 करोड हो गई जो मार्च 2013 में 36.3 लाख थी.’’
समीक्षाधीन अवधि में रेल टिकटों की आनलाइन बुकिंग में उल्लेखनीय बढोतरी हुई हालांकि, इस अवधि में हवाई यात्र के लिए टिकट बुकिंग में कमी आई. मार्च 2014 में 13.1 लाख हवाई टिकटों की बुकिंग हुई जो पिछले साल इसी महीने में 14 लाख थी.