सेना के ट्रक के नीचे आकर दो बिहारियों की मौत

जम्मू : उधमपुर जिले में आज सैन्य अभियांत्रिकी सेवा (एमईएस) के एक ट्रक के कार से टकराने के कारण दो युवकों की बडे वाहन के नीचे आकर मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय युवराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 20 वर्षीय मनोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 5:48 PM

जम्मू : उधमपुर जिले में आज सैन्य अभियांत्रिकी सेवा (एमईएस) के एक ट्रक के कार से टकराने के कारण दो युवकों की बडे वाहन के नीचे आकर मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय युवराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 20 वर्षीय मनोज कुमार ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया. दोनों ही बिहार निवासी हैं.

उन्होंने कहा कि दुर्घटना में एक महिला एवं उसका बच्चा घायल हो गया तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एमईएस ट्रक का ब्रेक नाकाम हो गया और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. इससे वाहन पहले पीडितों की कार से टकराया और फिर उसने राहगीरों को टक्कर मारी. पुलिस ने जांच के लिए ट्रक चालक को पकड लिया है और इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version