कुमार विश्वास और सोमनाथ भारती समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा
अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी कुमार विश्वास तथा उनके सहयोगी दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती समेत चार लोगों के खिलाफ आज आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि विश्वास, भारती तथा सत्येन्द्र दुबे और पंकज शुक्ला के खिलाफ […]
अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी कुमार विश्वास तथा उनके सहयोगी दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती समेत चार लोगों के खिलाफ आज आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया.
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि विश्वास, भारती तथा सत्येन्द्र दुबे और पंकज शुक्ला के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि विश्वास, भारती तथा दो अन्य आरोपियों पर कल शाम चुनाव प्रचार बंद होने के बावजूद प्रचार जारी रखने का इल्जाम है.