कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा-मुझे पाकिस्तान से प्रेम है
नयी दिल्ली/कराची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चायवाला’ बताने वाले कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने इस बार पाकिस्तान के कराची शहर में विवादित बयान दिया है. अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान तो रिश्ते संभालने के लिए भारत से बातचीत करना चाहता है, लेकिन भारत ही बातचीत से बचना चाहता है. अय्यर ने […]
नयी दिल्ली/कराची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चायवाला’ बताने वाले कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने इस बार पाकिस्तान के कराची शहर में विवादित बयान दिया है. अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान तो रिश्ते संभालने के लिए भारत से बातचीत करना चाहता है, लेकिन भारत ही बातचीत से बचना चाहता है.
अय्यर ने उक्त बातें कराची में आयोजित साहित्य समारोह में कही. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सामान्य करने की बात तो की जाती है, लेकिन दृष्टिकोण में बदलाव ना आने के कारण यह संभव नहीं हो पाता है. अय्यर ने बातचीत के लिए पाकिस्तान के पहल की सराहना की, लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसी पहल भारत की ओर से नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि मुझे पाकिस्तान से प्रेम है और मैं चाहता हूं कि भारत भी अपने पड़ोसी से प्रेम करे.
मणिशंकर अय्यर अपने बेबाक और विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘नीच’ शब्द का प्रयोग कर दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी ने सामने आकर इस बयान को गलत बताया था और उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.