14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकित सक्सेना की शोकसभा से उठकर गये अरविंद केजरीवाल, कपिल मिश्रा ने लगाया अपमान का आरोप

नयी दिल्ली : दिल्ली के विधायक और आम आदमी पार्टी से निष्कासित कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने केजरीवाल पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने अंकित सक्सेना के परिवारवालों का अपमान किया है. कपिल मिश्रा का आरोप है कि केजरीवाल अंकित की शोकसभा से उठकर चले आये […]


नयी दिल्ली :
दिल्ली के विधायक और आम आदमी पार्टी से निष्कासित कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने केजरीवाल पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने अंकित सक्सेना के परिवारवालों का अपमान किया है.

कपिल मिश्रा का आरोप है कि केजरीवाल अंकित की शोकसभा से उठकर चले आये और उसके परिवार वालों का अपमान है. उनका कहना है कि दिल्ली के सीएम धर्म देखकर मुआवजे की कीमत घोषित करते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंकित सक्सेना की शोकसभा में उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे. उसी दौरान अंकित के परिवार का एक सदस्य उनसे मुआवजे की मांग करता है. इससे केजरीवाल नाराज हो जाते हैं और वहां से यह कहते हुए चले जाते हैं कि वे यहां राशि को लेकर कोई विवाद नहीं चाहते हैं.
अंकित सक्सेना की हत्या एक फरवरी को उसके घर के पास कर दी गयी थी. अंकित की हत्या सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि उसका एक मुसलमान लड़की के साथ प्रेम संबंध था. लड़की सलीमा ने खुद सामने आकर अपने घर वालों का जुर्म बताया है. इस मामले में सलीमा के माता-पिता और मामा के साथ साथ नाबालिग भाई को भी गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें