इस साल के अंत तक इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या हो जाएगी 3 अरब
नयी दिल्ली : दुनिया में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या 2014 के अंत तक करीब 3 अरब हो जाने का अनुमान है जिसमें दो तिहाई हिस्सा विकासशील देशों का होगा. इंटरनेशनल कम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) के आंकडों के अनुसार इसमें मोबाइल ब्राडबैंड धारकों की संख्या वैश्विक स्तर पर 2.3 अरब पहुंच जाएगी। इसमें से 55 […]
नयी दिल्ली : दुनिया में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या 2014 के अंत तक करीब 3 अरब हो जाने का अनुमान है जिसमें दो तिहाई हिस्सा विकासशील देशों का होगा. इंटरनेशनल कम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) के आंकडों के अनुसार इसमें मोबाइल ब्राडबैंड धारकों की संख्या वैश्विक स्तर पर 2.3 अरब पहुंच जाएगी। इसमें से 55 प्रतिशत उपयोक्ता विकासशील देशों के होंगे.
आईटीयू के अनुसार मोबाइल सेल्यूलर धारकों की संख्या 2014 के अंत तक करीब 7 अरब हो जाएगी। इसमें 3.6 अरब एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हैं. ग्राहकों की संख्या में जो वृद्धि हो रही है, उसका प्रमुख कारण विकासशील देश हैं जहां मोबाइल-सेल्यूलर ग्राहकों का प्रतिशत दुनिया के कुल उपयोक्ताओं का 78 प्रतिशत होगा. आंकडों के अनुसार हालांकि अबतक की सबसे कम वैश्विक वृद्धि 2.6 प्रतिशत के साथ वैश्विक बाजार संभवत: स्थिर अवस्था की ओर बढ रहा है लेकिन एशिया प्रशांत तथा अफ्रीका में उपयोक्ताओं की संख्या में मजबूत वृद्धि हो रही है.