हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के एक किसान की फसल को बुरी नजर से बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन बचा रही है. ‘जी हां’ खबर पक्की है लेकिन फसल को बचाने के लिए सनी लियोन खुद वहां मौजूद नहीं हैं बल्कि उनके पोस्टर के माध्यम से किसान इस काम को अंजाम दे रहा है. जानकारी के अनुसार, किसान ने अपने खेत में लाल बिकीनी पहने सनी लियोनी का एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. किसान का दावा है कि इस पोस्टर को लगाने के बाद से उनकी फसल में काफी सुधार हुआ है.
मामला आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले का बताया जा रहा है. यहां बांदाकिंदिपल्ली गांव के किसान ए.चेंचू रेड्डी ने यह तरकीब लगायी है. उन्होंने फसल को बर्बाद होने से बचाने के लिए लाल बिकीनी पहने सनी लियोनी के दो पोस्टर खेत में लगायी है. पोस्टर खेत के दोनों किनारों पर लगाया गया है. इस पोस्टर पर तेलुगू में कैप्शन लिखा गया है- ‘मुझसे जलना मत’.
अपने इस तरीके के संबंध में बताते हुए किसान ने कहा कि सनी लियोनी को लोग चाहते हैं. ऐसे में लोग फसलों को नहीं बल्कि सनी लियोनी को घूरते हैं जिससे मेरी फसलें बुरी नजरों से बच जाती हैं. इसका फायदा मुझे मिल भी रहा है और फसलें अच्छी हुई हैं. जानकारी के अनुसार गांव के पास सड़क के किनारे रेड्डी की 10 एकड़ जमीन है जहां पर किसाने सब्जियां उगाई है. कई वर्षों से उनकी फसल खराब हो रही थी.