बेंगलूर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि आजकल ‘फर्जी हिंदुत्ववादी’ पैदा हो रहे हैं और राहुल के कर्नाटक दौरों से राज्य के लोगों का अच्छा मनोरंजन होगा.
गौरतलब है कि राहुल ने कल ही अपने कर्नाटक दौरे का पहला चरण पूरा किया है. उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में पत्रकारों से बातचीत में हेगडे़ ने कहा, ‘राहुल गांधी जितनी बार कर्नाटक आएंगे, उतना अच्छा होगा, क्योंकि कर्नाटक के लोगों को अच्छा मनोरंजन मिलेगा. साथ ही, कर्नाटक भाजपा को भी इससे मजबूत होने का मौका मिलेगा.
भाजपा नेता ने कहा, ‘कर्नाटक के लोगों को और मनोरंजक कार्यक्रमों की अपेक्षा है.’ उन्होंने कहा, आज फर्जी (कोटा) हिंदूवादी पैदा हो रहे हैं. मुझे वाकई खुशी होती है कि जब राष्ट्रवाद को भुलाया जा रहा है, क्या यह फर्जी राष्ट्रवाद है…..सिद्धारमैया और राहुल ने कम से कम यह याद रखना तो शुरू कर दिया कि वे हिंदू हैं.
भाजपा नेता ने कहा, हिंदुत्व या राष्ट्रवाद की बातें करना ही काफी नहीं है, इसे अमल में लायें और तभी आप इस खून का सम्मान करेंगे. हेगड़े ने राहुल पर हमला ऐसे समय में बोला है जब हाल के गुजरात विधानसभा चुनावों और मंगलवार को ही संपन्न हुए उनके कर्नाटक दौरे के दौरान उन्हें मंदिरों में पूजा-अर्चना करते देखा गया.
राहुल ने कर्नाटक में अपने प्रचार के पहले चरण में उत्तर कर्नाटक के जिलों में चार दिन के दौरे का समापन किया. इस दौरान वह मंदिरों, मठों और दरगाहों में गये. कांग्रेस अध्यक्ष 24 फरवरी से राज्य के दौरे का दूसरा चरण शुरू करेंगे.
अक्सर विवादों में रहने वाले हेगड़े ने इस्लाम को आतंकवाद से कथित तौर पर जोड़कर विवाद पैदा कर दिया था. हाल में संविधान में बदलाव को लेकर की गई एक टिप्पणी से भी वह विवादों में घिरे थे. इन टिप्पणियों के लिए कांग्रेस ने उनकी कड़ी आलोचना की थी.