देश के धनकुबेर कपड़ों पर करते हैं अधिक खर्च, दिन में 3 बार करते हैं व्हाट्सएप और एक बार फेसबुक का इस्तेमाल
रईस लोग कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, कहां रखते हैं इतने सारे पैसे? मेरे पास इतने पैसे हों तो मैं भी खुब मजे करुंगा, ऐसे न जाने कितने सवाल हैं जो आम आदमी के मन में हमेशा से कौतूहल का विषय रहे हैं. लोग उनके गहने, घर, इंवेस्टमेंट आदि में काफी […]
रईस लोग कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, कहां रखते हैं इतने सारे पैसे? मेरे पास इतने पैसे हों तो मैं भी खुब मजे करुंगा, ऐसे न जाने कितने सवाल हैं जो आम आदमी के मन में हमेशा से कौतूहल का विषय रहे हैं. लोग उनके गहने, घर, इंवेस्टमेंट आदि में काफी दिलचस्पी लेते हैं. इन्हीं सारे सवालों पर ‘कोटक वेल्थ मैनेजमेंट’ ने एक रिपोर्ट तैयार की है- ‘टॉप ऑफ द पिरामिड’. इस रिपोर्ट के सातवें संस्करण में देश के सबसे अमीर लोगों के पिछले साल विभिन्न मदों में खर्च की गयी रकम पर स्टडी की गयी है.
कोटक वेल्थ मैनेजमेंट ‘टॉप ऑफ द पिरामिड’ रिपोर्ट
देश में अमीर लोगों में युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ी
स्टडी में सामने आया है कि 60 फीसदी से ज्यादा रईसों की उम्र 40 साल से कम है. पिछले साल यह आंकड़ा 47 फीसदी था. अमीरों में जैसे-जैसे युवाओं की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे उनके लाइफस्टाइल में बदलाव आ रहा है.
2022 तक दोगुने होंगे भारत में सुपर रिच लोग
देश के सुपर रिच लोगों की संख्या 2017 में 10 फीसदी बढ़कर 1,60,600 हो गयी. सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि 2022 तक भारत में इनकी संख्या दोगुनी होकर 3,30,400 हो जायेगी. साथ ही, उनकी संपत्ति दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 3.52 लाख अरब रुपये हो जायेगी.
कमाई
45% बचत और निवेश में
55% करते हैं खर्च
52% अमीर दिन में तीन बार करते हैं व्हाट्सएप का करते हैं इस्तेमाल
86% दिन में कम से कम एक बार जरूर जाते हैं फेसबुक पर