आज हरियाणा के जींद में मिशन 2019 का शंखनाद करेंगे शाह
जींद : मिशन 2019 की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज रैली से इस मिशन का आगाज करेंगे. हरियाणा के जींद में शाह मनोहर लाला खट्टर के साथ रैली का जायजा लेने पहुंचे. रैली के विरोध को लेकर खट्टर ने कहा, सभी को […]
जींद : मिशन 2019 की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज रैली से इस मिशन का आगाज करेंगे. हरियाणा के जींद में शाह मनोहर लाला खट्टर के साथ रैली का जायजा लेने पहुंचे. रैली के विरोध को लेकर खट्टर ने कहा, सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. रैली का जिस तरह विरोध किया जा रहा है उसका कोई औचित्य नहीं है.
बाइक रैली की तैयारियों का जायजा लेने आये खट्टर बगैर नंबर वाली बाइक पर शाह के साथ पहुंचे थे. उन्होंने कहा, हम लोकतंत्र में हैं यहां सभी नागरिकों को अपनी बात रखने का हक है. जिस तरीके से रैली का विरोध करने की बात सामने आ रही है वह बिल्कुल अप्रासंगिक है. खट्टर यहां विवाद शांत करने पहुंचे थे लेकिन खट्टर जिस बाइक से रैली स्थल पहुंचे उस बाइक पर न तो आगे और न ही पीछे नंबर था .