सहरिया समाज की पंचायत का फरमान, महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल पर लगायी रोक
श्योपुर/मप्र : जिले के एक आदिवासी समाज की महापंचायत ने अपने समाज की लड़कियों और महिलाओं पर मोबाइल फोन के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. महापंचायत के अध्यक्ष बेसराम आदिवासी ने बताया कि आगरा और विजयपुर इलाके के 52 गांवों के पंच 27 जनवरी को जिले में देवरी इलाके में हुई बैठक में […]
श्योपुर/मप्र : जिले के एक आदिवासी समाज की महापंचायत ने अपने समाज की लड़कियों और महिलाओं पर मोबाइल फोन के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. महापंचायत के अध्यक्ष बेसराम आदिवासी ने बताया कि आगरा और विजयपुर इलाके के 52 गांवों के पंच 27 जनवरी को जिले में देवरी इलाके में हुई बैठक में शामिल हुए थे. इस बैठक में समाज को सुधारने के लिये कई उपाय किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि सहरिया आदिवासी समाज की महापंचायत ने अपने समाज की महिलाओं और लड़कियों पर मोबाइल फोन के किसी भी तरह के उपयोग करने पर पाबंदी लगा दी है. महापंचायत के जारी किये गये फरमान में कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने वालों पर 1100 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. बेसराम ने बताया कि इसके अलावा विवाह समारोह में डीजे बजाने और मदिरा सहित किसी भी प्रकार का नशा करने पर भी प्रतिबंध लागू किया है.
सरकारी महिला कर्मचारियों को दी छूट
महापंचायत ने सरकारी कार्यालयों में काम करने वाली समाज की महिलाओं को मोबाइल फोन के उपयोग की छूट प्रदान की है. उन्होंने बताया कि महापंचायत के आदेश के प्रत्येक गांव में पालन को सुनिश्चित करने के लिये समाज ने 10-12 लोगों की एक निगरानी समिति भी बनायी है.