नयी दिल्ली/बेंगलुरू : दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के बीच वर्षों पुराने कावेरी जल विवाद मामले में शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने आज अपना फैसला सुनाया. उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया है कि कर्नाटक अपने अंतरराज्यीय बिलीगुंडलु बांध से कावेरी नदी का 177.25 टीएमसीएफटी जल तमिलनाडु के लिए छोड़े. सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले से कर्नाटक को 14.75 टीएमसीएफटी जल अधिक मिलेगा.यह न्यायाधिकरण द्वारा वर्ष 2007 में निर्धारित 270 टीएमसीएफटी कावेरी जल से अधिक होगा.इसफैसले से कर्नाटक की आेरसे शुरुआतप्रतिक्रियामें खुशी प्रकट की गयी है. कर्नाटक विधानसभा में आज बजट भी पेश किया जाना है. कर्नाटक सरकार के वकील मोहन वी कतार्की ने कहा है कि हम इस फैसले से खुश हैं. उन्होंने कहा कि यह संतुलित निर्णय है और दोनों राज्यों के हितों की सुरक्षा करता है. कर्नाटक के पूर्व सीएम व भाजपा नेता जगदीश शेट्टीगर ने भी इस पर आरंभिक खुशी प्रकट की है, लेकिन कहा है कि वे विस्तृत रूप से फैसला पढ़ने के बाद ही बोलेंगे. हालांकि अभी इस पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
शीर्ष न्यायालय ने कहा कि वर्ष 2007 में न्यायाधिकरण द्वारा केरल को दिए गए 30 टीएमसीएफटी और पुडुचेरी को दिए गए सात टीएमसीएफटी जल में कोई बदलाव नहीं होगा.
We are very happy with the verdict. The verdict is a balance verdict which protects interest of both the states. This is a good judgement which will go long way in ensuring peace in both the states: Mohan V Katarki, counsel for the state of Karnataka #CauveryVerdict pic.twitter.com/7OflfK9bNW
— ANI (@ANI) February 16, 2018
तमिलनाडु को न्यायाधिकरण द्वारा आवंटित 419 टीएमसीएफटी की बजाए अब कावेरी नदी का 404.25 टीएमसीएफटी जल मिलेगा.न्यायालय ने तमिलनाडु को कावेरी बेसिन के नीचे कुल 20 टीएमसीएफटी जल में से अतिरिक्त 10 टीएमसीएफटी भूजल निकालने की अनुमति दी. न्यायालय ने कहा कि बेंगलुरू के निवासियों की पेयजल एवं भूजल आवश्यकताओं के आधार पर कर्नाटक के लिए कावेरी जल का आवंटन बढ़ाया गया है.
Bengaluru: Latest visuals of #Karnataka CM Siddaramaiah at the state Assembly after SC alloted an additional 14.75 TMC ft water to the state. #CauveryVerdict. Budget for Karnataka will also be presented today. pic.twitter.com/fqFwzWvoBs
— ANI (@ANI) February 16, 2018
कर्नाटक में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे
फैसला दिए जाने कर्नाटक में सुरक्षा के कड़े इंतजामकी संभावना को देखते हुए पहले ही बेंगलुरू में सुरक्षा कड़ी कर दीगयी थी. बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि 15 हजार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात की जा रही है.
#Karnataka Rakshana Vedike workers celebrate in Hosur after Supreme Court allotted Karnataka an additional 14.75TMC ft share of Cauvery water. #CauveryVerdict pic.twitter.com/WEteTiMqPk
— ANI (@ANI) February 16, 2018
इसके अलावा कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस के कर्मी और अन्य सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. आयुक्त ने कहा था कि, ‘‘विशेष ध्यान संवेदनशील इलाकों पर दिया जाएगा जहां विगत में दंगे हो चुके हैं.’ कर्नाटक दावा करता रहा है कि कृष्णराज सागर बांध में सिर्फ उतना पानी है जो केवल बेंगलुरू की आवश्यकता को पूरी करता है.
उल्लेखनीय है कि कावेरी जल विवाद को लेकर दक्षिण भारतीय राज्यों में काफी विवाद है और पूर्व में भी इसको लेकर हिंसक स्थिति उत्पन्न हो चुकी है.