14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राफेल डील से जुड़े आरोप लगने के बाद अनिल अंबानी ने संजय सिंह पर किया मानहानि का केस

नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13000 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद एक बार फिर राफेल डील में हुए घोटाले का मामला भी चर्चा में आ गया है. राफेल डील पर पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप के बीच देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा […]

नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13000 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद एक बार फिर राफेल डील में हुए घोटाले का मामला भी चर्चा में आ गया है. राफेल डील पर पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप के बीच देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर 5000 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे में लगाया घोटाले का आरोप, ब्योरे के खुलासे की मांग की

अनिल अंबानी का आरोप है कि झूठे आरोप लगाकर संजय सिंह उनकी कंपनी को राफेल डील में खींचा था. उद्योगपति अनिल अंबानी का कहना है कि आप सांसद संजय सिंह के आरोपों से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. आप नेता और राज्यसभा से सांसद संजय सिंह ने 13 फरवरी को एक पत्रकार वार्ता कर कहा था कि भारत और फ्रांस में 36 राफेल विमानों को लेकर 56000 करोड़ की डील हुई है. इसमें रिलायंस डिफेंस लिमिटेड फ्रांस की एविएशन कंपनी डसॉल्ट एविएशन को 22000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिलने का आरोप लगाया गया है.

उद्योगपति अनिल अंबानी की आेर से मानहानि का दावा किये जाने के बाद संजय सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उद्योगपतियों की दबंगई चरम पर है, पहले घोटाला करेंगे, फिर उसके ख़िलाफ आवाज उठाने वालों पर मानहानि करेंगे. राफ़ेल रक्षा सौदे का घोटाला उजागर करने पर अंबानी ने मेरे ऊपर देश का सबसे बड़ा 5000 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा है. मैं अपनी बात पर क़ायम हूं बंदर घुड़की नहीं चलेगी.’

उद्योगपति अनिल अंबानी की आेर से आप नेता आैर राज्यसभा सांसद को 5000 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजे जाने के बाद पार्टी के अन्य नेताओं ने पलटवार शुरू कर दिया है. आप के वरिष्ठ नेताओं में शुमार आशतोष ने ट्वीट करके कहा है कि ‘अब तो डर लग रहा है कहीं नीरव मोदी भी 11400 करोड़ का मानहानि का मुकदमा न कर दे !!’

पिछले दिनों आम आदमी पार्टी नेता सांसद संजय सिंह ने राफेल डील को लेकर केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला किया था. अभी हाल ही में आप से राज्यसभा सांसद चुने जाने वाले संजय सिंह ने डील की गोपनीयता पर सवाल उठाये थे. इस डील पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘राफेल डील ही साबित होगी मोदी सरकार के ताबूत में आखिरी कील, 500 करोड़ का जहाज 1500 करोड़ में, अनुभवहीन रिलायंस कंपनी को जहाज के पार्ट बनाने का 22000 करोड़ का ठेका मिला. राफेल में हुए क्या क्या खेल?’

हालांकि, इस डील की जानकारी साझा नहीं करने पर तर्क देते हुए 8 फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि राफेल सौदे पर कांग्रेस को सवाल उठाने का अधिकार नहीं है. जेटली के मुताबिक, इस सौदे को लेकर यूपीए सरकार के कार्यकाल पर भी सवाल खड़े किये गये थे, जिस पर तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सवालों का जवाब देने से मना कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें