नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक में हुए करीब 11,400 करोड़ रुपये से भी अधिक राशि के महाघोटाले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्विट करके एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी पर #मोदीरॉब्सइंडिया का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ेंः #PNB_Scam…सरकार ने किया दावा : जहां कहीं भी है नीरव मोदी, वहां से अब भाग नहीं पायेगा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि ‘घोटालेबाजों के भागने का फार्मूला : ल (मो) + नी (मो) — न(मो) (के साथ) —-> भा (गो).’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने #मोदीरॉब्सइंडिया (मोदी ने भारत को लूटा) भी लिखा.
The scamster's escape formula:
Na(Mo)
La(Mo) + Ni(Mo) —–> Bha(Go)#ModiRobsIndia— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को भी ट्वीट कर तंज कसा था, ‘नीरव मोदी के जरिये भारत को लूटने का गाइड, 1- पीएम मोदी को गले लगाओ, 2- उनके साथ दावोस में दिखें. उस प्रभाव का उपयोग कर (ए)- 12,000 करोड़ रुपये चुराओ (बी)- माल्या की तरह देश छोड़कर भाग जाओ और सरकार नजरें फेर लेंगी.’
Guide to Looting India
by Nirav MODI1. Hug PM Modi
2. Be seen with him in DAVOSUse that clout to:
A. Steal 12,000Cr
B. Slip out of the country like Mallya, while the Govt looks the other way.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 15, 2018
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस 11,400 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. इस घोटाले में बड़े आभूषण कारोबारी नीरव मोदी का नाम सामने आया है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने ‘आजाद भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी’ रोकने के लिए कुछ नहीं किया.
उन्होंने आरोप लगाया है कि जबकि उसे जुलाई, 2016 में इसके बारे में बताया गया था. कांग्रेस ने यह सवाल भी उठाया है कि क्या नीरव मोदी को कोई गुप्त सूचना मिल गयी थी, जिसके बाद वह भारत से भाग गया.