नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन के ऐतराज जताये जाने पर भारत ने शुक्रवार को एक सख्त प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इसके नेताओं और लोगों को इस पूर्वोत्तर राज्य की यात्रा करने का अधिकार है. साथ ही, जोर देते हुए कहा कि यह भारत का एक अभिन्न हिस्सा है.
गौरतलब है कि मोदी ने गुुरुवार को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा की थी, जिसके बाद चीन ने भारत से ऐसा कोई कार्य करने से बचने को कहा था जो सीमा से जुड़े मुद्दे को पेचीदा बना सकता हो. चीन इस राज्य के दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा होने का दावा करता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने चीनी एतराज के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है. हमारे नेताओं और लोगों को अरुणाचल की यात्रा करने का अधिकार है.’
उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश की मोदी की यात्रा पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा था कि चीन सरकार ने तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को कभी मान्यता नहीं दी और वह विवादित इलाके में भारतीय नेताओं की यात्रा का दृढ़ता से विरोध करता है. शुआंग के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने यह कहा, भारत-चीन सीमा विवाद 3,448 किमी लंबी सीमा को लेकर है. दोनों देशों ने इस मुद्दे के हल के लिए अपने-अपने विशेष प्रतिनिधियों के मार्फत 20 दौर की वार्ता की है.